Saturday, January 13, 2024

युवा चेतना दिवस के रूप में मनाई गई स्वामी विवेकानंद की जयंती I

 अखिल विश्व गायत्री परिवार  के तत्वाधान में जीवनदीप महाविद्यालय में  हर्षोल्लास के साथ  विवेकानंद जयंती मनाई गयी  । विवेकानंद जयंती कार्यक्रम का आयोजन -गायत्री परिवार रचनात्मक ट्रस्ट दानुपूर वाराणसी और संयोजन दिया काशी ने किया I 


पंडित गंगाधर उपाध्याय  जी और CA धनंजय ओझा जी  ने स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन  किये I  दीप प्रज्वलन के बाद विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया ,जिसमें बच्चों द्वारा स्वामी जी के जीवन आदर्शों का  भाषण सुनाया गया I 


अति विशिष्ट अतिथि पंडित गंगाधर उपाध्याय जी ने कहा कि व्यसन से बचो सृजन में लगो I उन्होंने कहा की एक व्यवस्थित और खुश समाज में वर्तमान दिन अराजकता के परिवर्तन सुनिश्चित करने के लिए, वहाँ चरित्र के सुधार के अलावा कोई अन्य विकल्प और तर्कसंगत सोच का विकास है।


मुख्य अतिथि CA धनंजय ओझा जी  ने  गायत्री मंत्र की महत्व और सवर्णिम सूर्य का  ध्यान पर प्रकाश डालें  I उन्होंने कहा की मनुष्य में देवत्व उदय करने वाला और धरती पर स्वर्ग जैसा वातावरण बनाने वाला समय अब निकट है । युग परिवर्तन में चिंतन, आचरण एवं व्यवहार के सभी पक्षों में कायाकल्प जैसा हेर- फेर होगा। अगले दिनों एक विश्व, एक भाषा, एक धर्म, एक संस्कृति का प्रावधान बनने जा रहा है। हम बदलेंगे, युग बदलेगा हम सुधरेंगे, युग सुधरेगा- का भी संकल्प दिलाया I 

गायत्री परिवार की ओर से महेश मौर्य  जी ने सभी छात्र एवं शिक्षक गण को   योग  और  प्राणायाम सिखाएं  I 


चेयरपर्सन  डॉ अंशु सिंह ने कहा की  “उठो जागो और तब तक मत रुको जब तक कि लक्ष्य प्राप्त न हो जाए “स्वामी विवेकानंद द्वारा प्रवर्तित यह उत्प्रेरक मंत्र युवा जागरण का प्रतीक है । 


प्रधानाध्यापक डॉ वीणा पांडेय  ने अपने भाषण में विद्यार्थियों को स्वामी जी के आदर्शों पर चलने और एक चरित्रवान नागरिक बनने को कहा ।

इस कार्यक्रम में नयनतारा को प्रथम पुरस्कार दिया गया एवं शेष सभी छात्र को सांत्वना पुरस्कार दिया गया I  कार्यक्रम में लगभग 200 बच्चों ने भाग लिए I कार्यक्रम के अंत में डॉ नंदा द्विवेदी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दिया गया। इस तरह राष्ट्रीय गीत के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।







No comments:

Post a Comment

युवा चेतना दिवस के रूप में मनाई गई स्वामी विवेकानंद की जयंती I

  अखिल विश्व गायत्री परिवार   के तत्वाधान में जीवनदीप महाविद्यालय में  हर्षोल्लास के साथ  विवेकानंद जयंती मनाई गयी  । विवेकानंद जयंती कार्यक...